महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 26 नये मरीज, कुल मामले 661 हुए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 5 2020 1:52PM
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है जबकि 52 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 को पार कर गयी है।
मुंबई। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 26 नये मरीज सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 661 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 26 नये मामलों में 17 पुणे से, चार उसके पड़ोसी इलाके पिंपरी चिंचवड़ उपनगर से, तीन अहमदनगर से और दो औरंगाबाद से हैं। मुंबई में कोई नया मामला सामने आने के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि आंकड़ों की पुष्टि की जा रही है इसलिए मुंबई के आंकड़े बाद में जारी किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: इंदौर शहर में सब्जियों का संकट, लोगों को मात्र आलू-प्याज का सहारा
राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है जबकि 52 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 को पार कर गयी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़