दिल्ली में 25 से 30 फीसदी कोरोना के मामले भीड़भाड़ वाले स्थानों से आ रहे हैं सामने: सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऐसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों में एक व्यक्ति 50 लोगों को संक्रमित कर सकता है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं।
नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये तेजी से परीक्षण कर रही है और दैनिक आधार पर जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनमें से 25 से 30 फीसदी मामले बस अड्डों एवं रेलवे स्टेशनों जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों से आ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। जैन ने कहा कि ऐसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों में एक व्यक्ति 50 लोगों को संक्रमित कर सकता है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 7,745 नये मामले सामने आये थे। इसके बाद यहां संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,38,529 हो गयी थी।
इसे भी पढ़ें: पटाखों पर लागू प्रतिबंध पर बोले गोपाल राय, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
जैन ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली सरकार ताबड़तोड़ जांच कर रही है। अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों एवं रेलवे स्टेशन जैसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लक्षित जांच किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया, जिनकी जांच की जा रही है, उनमें से 25 से 30 प्रतिशत मामले भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर किये जा रहे लक्षित जांच से सामने आ रहे हैं। जैन ने कहा, ऐसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर एक व्यक्ति करीब 50 लोगों को संक्रमित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कोहराम, दो सप्ताह में गृह पृथक-वास और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में भारी इजाफा
बाद में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मंत्री के कहने का मतलब यह था कि संक्रमण के जितने मामले रोज सामने आ रहे हैं उनमें से 25-30 फीसदी मामले भीड़ भाड़ वाले स्थानों से मिल रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी वृद्धि हुयी है। स्वास्थ्य विभाग केअनुसार निषिद्ध क्षेत्र की संख्या रविवार को अब बढ़ कर 3,878 हो गयी है जो शनिवार को 3,857 थी। दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित 41,857 मरीज उपचाराधीन हैं।
अन्य न्यूज़