तेलंगाना में कोरोना के2,478 नए मामले, पांच लोगों की संक्रमण से मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 9 2021 3:59PM
राज्य सरकार ने आठ अप्रैल की रात आठ बजे तक के आंकड़ों के साथ स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि सबसे अधिक 402 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए, जबकि मेडचल मल्काजगिरी जिले में 208 और निजामबाद में 176 नए मामले सामने आए।
हैदराबाद। तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के कोविड-19 के 2,478 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,21,182 हो गई। वहीं, पांच लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,746 हो गई। राज्य सरकार ने आठ अप्रैल की रात आठ बजे तक के आंकड़ों के साथ स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि सबसे अधिक 402 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए, जबकि मेडचल मल्काजगिरी जिले में 208 और निजामबाद में 176 नए मामले सामने आए।
इसे भी पढ़ें: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के 18 नए मामले
बुलेटिन के अनुसार, 363 और लोगों के ठीक होने के बाद, राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर at 3,03,964 हो गई। राज्य में15,472 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 1.07 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 94.63 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है। एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अभी तक करीब 15 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 2.83 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़