स्विस बैंकों में जाता है 24 हजार करोड़ रुपए, हम गोवा की जनता के ऊपर खर्च करेंगे सारा पैसा: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने दिल्ली को लूट रखा था, देश में दिल्ली का नाम स्कैम वाली दिल्ली कहकर लिया जाता था। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद लोग कहते हैं दिल्ली में स्कूल,अस्पताल अच्छें हैं। 24 घंटे बिजली आती है। 7 सालों में दिल्ली का नाम बदल गया।
पणजी। गोवा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नॉर्थ गोवा में एक सभा को संबोधित किया और कहा कि हम वोट की राजनीति नहीं करते हैं। अगर आपको हमारी जरूरत होगी तो हम आपके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें गोवा की और यहां रहने वालों की चिंता है। इसी बीच उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी पद के लिए आवेदन मांगे
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने दिल्ली को लूट रखा था, देश में दिल्ली का नाम स्कैम वाली दिल्ली कहकर लिया जाता था। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद लोग कहते हैं दिल्ली में स्कूल,अस्पताल अच्छें हैं। 24 घंटे बिजली आती है। 7 सालों में दिल्ली का नाम बदल गया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गोवा के अंदर कट्टर ईमानदार सरकार बनाएगी। इनके जो 24,000 करोड़ रुपया स्विस बैंकों में जाता है ये सारा पैसा जनता के ऊपर ख़र्च हुआ करेगा।
Where was BJP & Congress during the COVID-19 pandemic?
— AAP (@AamAadmiParty) February 10, 2022
It was AAP volunteers who delivered ration, oximeters at your homes. We have & we will always stand by Goans.
-Shri @ArvindKejriwal #GoaElections pic.twitter.com/TrFdR74WmI
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2 करोड़ लोग हैं उनके लिए हमने हर व्यक्ति के मुफ़्त इलाज की योजना बनाई है। गोवा के 15 लाख लोगों का भी सारा इलाज मुफ़्त होगा फिर चाहे वो क्रोसिन की टेबलेट हो या 80 लाख का किडनी ट्रांसप्लांट हो। इसी बीच केजरीवाल ने कोरोना महामारी का जिक्र किया।
इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: क्या मतदाताओं को झूठे वादों से लुभा रही है आप पार्टी? देखें अरविंद केजरीवाल का यह वीडियो
उन्होंने कहा कि पिछले साल जब कोरोना हुआ था, उस वक्त आपके घर में राशन देने के लिए कौन आया था, आम आदमी पार्टी आई थी। उस वक्त भाजपा, कांग्रेस और दूसरी पार्टियां कहां थी ? किसी ने आपकी मदद नहीं की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर राशन, दवाईयां और आक्सी मीटर बांट रहे थे। हमें गोवा के लोगों की चिंता है। हम वोट के लिए राजनीति नहीं करते हैं और कल भी अगर आपको हमारी जरूरत होगी तो आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी होगी।
अन्य न्यूज़