मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,391 नए मामले, 33 लोगों की मौत

corona virus infection in Madhya Pradesh

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल एवं ग्वालियर में पांच-पांच, जबलपुर, सागर, नीमच, बैतूल, रीवा एवं बालाघाट में दो-दो और धार, दमोह, दतिया, छतरपुर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज व्यक्ति की मौत हुई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में बृस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,391 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 97,906 पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 33 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक महामारी से 1,877 लोगों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल एवं ग्वालियर में पांच-पांच, जबलपुर, सागर, नीमच, बैतूल, रीवा एवं बालाघाट में दो-दो और धार, दमोह, दतिया, छतरपुर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज व्यक्ति की मौत हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक संक्रमण से सबसे अधिक 479 मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 344, उज्जैन में 84, सागर में 78, जबलपुर में 118, ग्वालियर में 96, खंडवा में 28, रतलाम 31, विदिशा में 27,बैतूल में 31, नीमच में 29 एवं खरगोन में 35 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आज कोविड-19 के सबसे अधिक 381 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 213, ग्वालियर में 201, जबलपुर में 184 एवं खरगोन में 78 नये मामले आये। 

इसे भी पढ़ें: अन्न उत्सव का शुभारंभ करते हुए सीएम बोले एक संकल्प पूरा हो रहा है, एक सपना पूरा हो रहा है

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 97,906 संक्रमितों में से अब तक 74,398 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 21,631 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज को 2,863 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 7,707 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़