राजस्थान में कोरोना वायरस से तीन और मरीजों ने तोड़ा दम, संक्रमण के 235 नए मामले दर्ज
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 527 हो गई है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 176 हो गयी है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 527 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 235 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 25,806 हो गयी जिनमें से 6,080 रोगियों का उपचार चल रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को उदयपुर, अजमेर व भरतपुर में एक-एक और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 527 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट आज नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब
अधिकारी ने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 176 हो गयी है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 43, कोटा में 27,अजमेर में 26, बीकानेर में 21, नागौर में 18 व पाली में 15, और धौलपुर में 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 33 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 235 नये मामले सामने आये। इनमें अलवर में 92, जयपुर में 69, कोटा में 20, नागौर में 18, झुंझुनू में 12, राजसमंद में 11 व टोंक में चार नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
राजस्थान में आज 235 #COVID19 मामले, 3 मौतें, 30 रिकवरी और 30 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25,806 हो गई है जिसमें 527 मौतें, और 6,080 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/saQvKAV94f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2020
अन्य न्यूज़