सचिन पायलट आज नहीं करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, BJP में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब

sachin
अभिनय आकाश । Jul 15 2020 10:10AM

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बार-बार ये कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन इस मामले पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए पायलट ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे।

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच उप मुख्यमंत्री पद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पहली बार सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ी। राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच बार-बार ये कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के आने से भाजपा को होगा फायदा, इन दो समुदायों को साधने में मिलेगी मदद

लेकिन इस मामले पर अपनी खामोशी तोड़ते हुए पायलट ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं।’’ पायलट का कहना था कि राजस्थान के कुछ नेता इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल होने जा रहा हूं, जबकि यह सच नहीं है। इसके अलावा पहले ये खबर आ रही थी कि पायलट सारे मामले को लेकर आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। लेकिन सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार फिलहाल ये प्रेस कॉन्फ्रेंस टल गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़