स्मार्ट सिटी के तहत केंद्र के हिस्से के रूप में राज्यों को 23,145 करोड़ दिये गए : सरकार

Parliament

सरकार ने संसद की एक समिति को बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र के हिस्से के रूप में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक 23,145 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है।

नयी दिल्ली। सरकार ने संसद की एक समिति को बताया कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र के हिस्से के रूप में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक 23,145 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। वर्ष 2021-22 के लिये अनुदान की मांग पर शहरी विकास संबंधी स्थायी समिति के पांचवें प्रतिवेदन में अंतर्विष्ट सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट में यह बात कही गई है। यह रिपोर्ट शुक्रवार को लोकसभा में पेश की गई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में माफियाओं की खैर नहीं! योगी सरकार ने की 1,800 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त/ध्वस्त

रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्ट शहरों के लिये बजट के संबंध में समिति की सिफारिशों को लेकर सरकार ने अपने उत्तर में कहा, ‘‘ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत केंद्र के हिस्से के रूप में राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को अब तक 23,145 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। यह केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 100 स्मार्ट शहरों के लिये 48 हजार करोड़ रूपये की कुल वित्तीय सहायता का करीब 48 प्रतिशत है। ’’

इसे भी पढ़ें: विरार रिजॉर्ट में चल रहे डांस बार पर महाराष्ट्र पुलिस ने की छापेमारी, 31 गिरफ्तार

इसमें कहा गया है कि भारत सरकार के हिस्से में स्मार्ट सिटी द्वारा सूचित खर्च 20,167 करोड़ रूपये है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन वर्षो में धन का उपयोग मार्च 2018 में 1,032 करोड़ रूपये से बढ़कर वर्ष 2021 में 20,167 करोड़ रूपये हो गया। इसमें कहा गया है कि स्मार्ट शहरों को जून 2021 तक अपनी सभी परियोजनाओं में कार्य आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया जो आने वाले वर्षो में धन की मांग को और बढ़ायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़