वड़ोदरा के एक अस्पताल में लगी आग, कोरोना के 17 समेत 23 मरीजों को निकाला गया सुरक्षित

fire brigade

वड़ोदरा की जिलाधिकारी शालिनी अग्रवाल ने बताया कि शहर के मांडवी क्षेत्र में स्थित श्री विजय वल्लभ सार्वजनिक अस्पताल में आग लग गई। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

अहमदाबाद। गुजरात के वड़ोदरा में बुधवार रात एक निजी अस्पताल में मामूली आग लग गई जिसके बाद कोविड-19 के 17 मरीजों सहित कम से कम 23 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वड़ोदरा की जिलाधिकारी शालिनी अग्रवाल ने बताया कि शहर के मांडवी क्षेत्र में स्थित श्री विजय वल्लभ सार्वजनिक अस्पताल में आग लग गई। उन्होंने कहा कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी आग, मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां, कोई हताहत नहीं 

के 17 मरीजों समेत सभी 23 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया। कोई भी मरीज या अस्पताल कर्मी हताहत नहीं हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़