कर्नाटक में कोविड-19 के 2,130 नए मामले, जम्मू-कश्मीर में दो मरीजों की मौत
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,130 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,03,785 हो गई।जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,63,359 पर पहुंच गई।
बेंगलुरु/श्रीनगर/कोहिमा, 30 जुलाई। कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,130 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,03,785 हो गई, जबकि चार और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 40,101 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 1,395 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 39,53,776 हो गई है।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,866 बनी हुई है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 727 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,63,359 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 206 जबकि कश्मीर क्षेत्र से 521 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,768 हो गयी।
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,468 हो गयी है।वहीं, नगालैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,765 हो गई। नगालैंड में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 102 हो गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 15 मरीज स्वस्थ हुए, अब तक कुल 33,393 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
अन्य न्यूज़