Dhamra port के समीप 20 किलोग्राम हिरण का मांस जब्त, दो लोग हिरासत में
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 27 2023 1:39PM
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमलान नायक ने शुक्रवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के कर्मियों ने बृहस्पतिवार को यहां धामरा बंदरगाह के समीप कालीनाली घाट पर एक नौके पर छापा मारा और दो व्यक्तियों को पकड़ा।
भद्रक। ओडिशा के भद्रक जिले में वन विभाग के कर्मियों ने एक नौका से करीब 20 किलोग्राम हिरण का मांस जब्त किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमलान नायक ने शुक्रवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के कर्मियों ने बृहस्पतिवार को यहां धामरा बंदरगाह के समीप कालीनाली घाट पर एक नौके पर छापा मारा और दो व्यक्तियों को पकड़ा।
इसे भी पढ़ें: Digvijay Singh के बाद अब राशिद अल्वी ने उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, कहा- सरकार दिखाए वीडियो
उन्होंने बताया कि जब्त किये गये हिरण के मांस को फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है और अब इस बात के लिए जांच की जा रही है कि हिरण को कहां मारा गया और मांस कहां भेजा जा रहा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़