पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही इंदौर में हुई 2 हत्या,दोनों ही मामलों के आरोपी है फरार
पुलिस कमिश्नर सिस्ट लागू होते ही देर रात 45 मिनट में 2 हत्या की वारदात हुई है। दोनों ही मामलों में आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है। पुलिस कमिश्नर सिस्ट लागू होते ही देर रात 45 मिनट में 2 हत्या की वारदात हुई है। दोनों ही मामलों में आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि पहला मामला खुडैल थाना क्षेत्र के ग्राम टिल्लोर खुर्द गांव का है। जहां पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे पति को ससुर ने बेटी को ले जाने से इंकार कर दिया। इसी बात से गुस्सा होने के बाद मुकेश का ससुर से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मुकेश ने धारदार चाकू से अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार दिया। और मौके से फरार हो गया।
वहीं दूसरा मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के गौतमपुरा कॉलोनी का है। यहां आकाश मराठा नामक युवक की पत्थरों से कुचल कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मृतक आकाश मराठा पर भी पूर्व में कई मामले दर्ज है। ऐसा माना जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते आकाश की हत्या की गई है।
इसे भी पढ़ें:भोपाल और इंदौर में कोरोना का कहर, होगा डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन
इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम- पुलिस कमिश्नर सिस्टम में इंदौर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ पुलिस महानिरीक्षक स्तर का एक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के कुल 02 अधिकारी (उप पुलिस महानिरीक्षक), पुलिस उपायुक्त स्तर के 08 अधिकारी (पुलिस अधीक्षक) तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के 12 अधिकारी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) तथा सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के 30 अधिकारी पदस्थ (उपपुलिस अधीक्षक) किए जाएंगे। इसके साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का एक पद होंगे।
अन्य न्यूज़