वर्धा में इस्पात संयंत्र में दुर्घटना में 18 श्रमिक घायल

factory
प्रतिरूप फोटो
creative common

इस्पात के लावा से ही इस्पात बनाया जाता है। इस्पात के लावा पिघले हुए इस्पात को अशुद्धियों से अलग करने के बाद बनता है। अधिकारी ने बताया कि अधिकतर श्रमिक झुलसे हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में बुधवार शाम एक इस्पात संयंत्र में हुई दुर्घटना में कम से कम 18 कर्मचारी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना भूगांव लिंक रोड पर इवोनिथ स्टील प्लांट के भट्ठी क्षेत्र में शाम करीब 7 बजे उस समय हुई जब मेटल ऑक्साइड और सिलिकॉन डाइऑक्साइड के लावा मिश्रण को ठंडा करने की प्रक्रिया जारी थी।

इस्पात के लावा से ही इस्पात बनाया जाता है। इस्पात के लावा पिघले हुए इस्पात को अशुद्धियों से अलग करने के बाद बनता है। अधिकारी ने बताया कि अधिकतर श्रमिक झुलसे हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनमें से तीन को बाद में उपचार के लिए 76 किलोमीटर दूर नागपुर भेजा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़