Toll Plaza के डिवाइडर से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस

Toll Plaza bus accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर धरौली मधुपुर गांव के निकट सोमवार रात बस निर्माणाधीन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 17 तीर्थयात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया।

प्रतापगढ़। तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के जिले के कोहडौर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण 17 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोहडौर की थाना प्रभारी निरीक्षक प्रीति कटियार ने बताया कि जिला बहराइच व गोंडा सीमा के बगड़ड़वा बाजार से एक निजी बस से 65 तीर्थयात्री प्रयागराज संगम स्नान के लिए जा रहे थे। 

प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर धरौली मधुपुर गांव के निकट सोमवार रात बस निर्माणाधीन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में बस में सवार 17 तीर्थयात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने अरुण, धनीराम, पुद्दन व मोहित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें स्वरुप रानी नेहरु (एसआरएन) अस्पताल, प्रयागराज रेफर कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़