मध्य प्रदेश के 35 लाख किसानों के खाते में 1600 करोड़ की राहत राशि जमा
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को हर फायदा मिलेगा, किसानों भरोसा रखना होगा। वहीं एमएसपी पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है, न मंडी बन्द होगी न खरीदी बन्द होगी।
रायसेन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिला मुख्यालय पर किसान महा सम्मेलन में सूबे के 35 लाख किसानों को 1600 करोड़ की राहत राशि उनके खातों में पहुंचाने का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए किसानों को कृषि कानून की जानकारी दी गई। वहीं वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 की फसल मुआवजा का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि अभी तक 6 हजार 815 करोड़ की राशि किसानों के लिए जारी की जा चुकी है। हम किसानों को निराश नहीं होने देंगे। आज से 15 दिन में यह राशि किसानों के खातों में पहुंच जाएगी।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में इस बार लंबा चलेगा ठंड का दौर
इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को हर फायदा मिलेगा, किसानों भरोसा रखना होगा। वहीं एमएसपी पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है, न मंडी बन्द होगी न खरीदी बन्द होगी। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि करोना के कारण प्रदेश की सरकार कड़की में है फिर भी कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ ने मंहगाई को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना, आज कांग्रेस का किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह जमीन तुम्हारी है, आसमान तुम्हारा यह खेत खलियान तुम्हारा है। किसानों को संकल्प दिलाया कि किसान मोदी जी के साथ खड़े हैं। शुक्रवार दोपहर दो बजते है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव कार्यक्रम से जुड़े एवं मोदी जी के लाइव आते ही किसानों से नारे लगवाए की किसान कानून लागू रहे। प्रदेश के किसानों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों का स्वागत किया। प्रदेश के जिन किसानों की फसल बरबाद हुई है उन्हें राहत देते हुए प्रदेश सरकार ने 35 लाख किसानों को 1600 करोड़ राशि डिजिटल माध्यम से जारी की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल, रायसेन विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, स्वस्थ्य मंत्री डाक्टर प्रभु राम चौधरी एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक रामपाल सिंह राजपूत, सुरेंद्र पटवा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, बीजेपी जिला अध्यक्ष डाक्टर जय प्रकाश किरार सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे ।
ये ज़मीन तुम्हारी है, आसमान तुम्हारा है
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 18, 2020
ये खेत तुम्हारे हैं, खलिहान तुम्हारा है
प्रदेश के विकास में, योगदान तुम्हारा है
दाने-दाने में बसा, भगवान तुम्हारा है
दिन-रात परिश्रम ही, ईमान तुम्हारा है
अन्नदाता के रूप में, सम्मान तुम्हारा है#ModiWithFarmers https://t.co/6BJlolwv7U pic.twitter.com/WfXEB3FAeA
अन्य न्यूज़