महाराष्ट्र में बस और ट्रक के बीच हुई भिड़त, 15 की मौत, 35 लोग जख्मी

15-killed-35-hurt-in-truck-bus-collision-in-maharashtra
[email protected] । Aug 19 2019 3:20PM

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह हादसा शहादा-दोंदायचा मार्ग पर निम्गुल गांव के पास रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। बस राज्य परिवहन विभाग की थी।

धुले। महाराष्ट्र के धुले जिले में एक कंटेनर ट्रक और एक बस के बीच हुई सीधी टक्कर में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और अन्य 35 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह हादसा शहादा-दोंदायचा मार्ग पर निम्गुल गांव के पास रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। बस राज्य परिवहन विभाग की थी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन बस से जा टकराया। बस नंदुरबार जिले के शहादा से औरंगाबाद जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि दो बच्चों, दो महिलाओं और दोनों वाहन के चालकों सहित हादसे में 15 लोगों की जान चली गई।

इसे भी पढ़ें: टिहरी में बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में गिरी, नौ की मौत, आठ घायल

उन्होंने बताया कि 13 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। 2 लोगों की धुले के दोंदायचा शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि घायलों का दो स्थानीय सरकारी अस्पतालों में इलाज जारी है, उनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपे जाने का काम जारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़