जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमलों में 13 जवान घायल

[email protected] । Jun 14 2017 1:16PM

कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई हमले किए जिनमें 13 जवान घायल हो गए। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के चार राइफलें भी लूट ली।

श्रीनगर। कश्मीर के दक्षिणी हिस्से में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई हमले किए जिनमें 13 जवान घायल हो गए। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के चार राइफलें भी लूट ली। कुछ घंटों के भीतर दक्षिणी कश्मीर में चार और उत्तरी कश्मीर में एक हमला हुआ। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि इस बात की खुफिया जानकारी थी कि आतंकवादी 17वें रमजान (आज) और जंग-ए-बदर (इस्लामी इतिहास की पहली जंग) की वर्षगांठ के मौके पर हमले कर सकते हैं, ऐसे में सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाए गए थे। वैद ने कहा, 'दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।' 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के टाल इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड फेंका जिसमें 10 जवान घायल हो गये। दूसरा हमला अनंतनाग जिले में हुआ जहां के अंचीदोरा इलाके में आतंकवादियों ने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के आवास पर तैनात सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इस घटना में दो जवान घायल हो गए। पुलिस प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों से चार राइफलें भी लूट लीं। तीसरा हमला पुलवामा के पदगामपोरा इलाके में सीआरपीएफ के शिविर पर हुआ, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। आतंकवादियों ने पुलवामा थाने पर एक ग्रेनेड फेंका जिसमें एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में आंकवादियों ने एक और हमला किया, लेकिन इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़