दिल्ली में कोरोना के 12,481 नए मामले, 347 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 11 2021 4:39AM
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर अब 17.76 प्रतिशत है।
नयी दिल्ली। दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 12,481 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,48,699 हो गई। वहीं, 347 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 20,010 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दर अब 17.76 प्रतिशत है।
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 70,000 से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इस दौरान 1.40 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका भी लगाया गया। वहीं, अस्पतालों में 22,953 बेड (बिस्तर) में से 3,890 बेड खाली हैं।दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 12,481 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,583 लोग डिस्चार्ज हुए और 347 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021
पॉजिटिविटी रेट: 17.76%
कुल मृत्यु: 20,010
कुल डिस्चार्ज: 12,44,880
सक्रिय मामले: 83,809 pic.twitter.com/u8b2YTTWLM
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़