अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बाबुल सुप्रियो सहित 11 लोगों के फोन चोरी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है लेकिन कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में निगम बोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कम से कम 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गए। यह बात सोमवार को पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कही। तिजारावाला ने ट्वीट करके शिकायत की है कि रविवार शाम उनका और सुप्रियो सहित 10 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल फोन की चोरी हो गयी।
मेरे फोन का IMEI NO. 358960061249192 make Motorola Moto Z Play है।
— Tijarawala SK (@tijarawala) August 26, 2019
मेरा फोन कल दिन भर कहां कहां रहा, सारा विवरण संलग्न है
बस @DelhiPolice की तुरंत कार्यवाही से एक साथ अनेक फोन चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश हो.सकता है। #निगमबोधघाट पर #riparunjaitely
के संस्कार में ऐसा दुखद है। pic.twitter.com/tGQPhmPiZp
हालांकि, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है लेकिन कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।
अन्य न्यूज़