मुंबई के नौसैनिक अड्डे में एक निर्माणाधीन छज्जे का हिस्सा गिरने से 11 मजदूर घायल

under-construction balcony

नगर निगम अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे ‘आईएनएस हमला’ के मुख्य द्वार पर हुआ, जहां अस्थायी छज्जे के निर्माण का कार्य चल रहा था।

मुंबई। मुंबई के मलाड़ इलाके के मार्वे स्थित नौसैनिक अड्डे ‘आईएएनएस हमला’ में एक निर्माणाधीन छज्जे का हिस्सा गिरने से 11 मजदूर घायल हो गए। नगर निगम अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार शाम करीब सवा पांच बजे ‘आईएनएस हमला’ के मुख्य द्वार पर हुआ, जहां अस्थायी छज्जे के निर्माण का कार्य चल रहा था। हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए, जिन्हें नौसैनिक अड्डे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: सरकार ने मंत्रिमंडल समितियों में किया फेरबदल, स्मृति ईरानी सहित कई बड़े नाम समिति में शामिल

उन्होंने कहा, ‘‘घायलों में से 10 को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि मजदूर संजय राव (37) को ट्राइडेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत अब स्थिर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़