पंजाब में कोरोना से 106 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,514 नए मामले

Punjab

राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 1,514 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,989 हो गई है। इसमें कहा गया कि ठीक होने के बाद 1,595 और लोगों को छुट्टी मिल गई।

चंडीगढ़। पंजाब में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 106 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,618 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने आज यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 1,514 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,989 हो गई है। इसमें कहा गया कि ठीक होने के बाद 1,595 और लोगों को छुट्टी मिल गई। इस तरह राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 39,742 हो गई है। इस समय 15,629 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में हुआ सुरेश रैना के परिवार पर हमला, चाचा-भाई की मौत, कपिल शर्मा ने कार्रवाई की मांग

लुधियाना में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 242 मामले सामने आए, जबकि जालंधर में 171, बठिंडा में 163, पटियाला में 160, मोहाली में 112, अमृतसर में 99 और फरीदकोट में 64 मामले सामने आए। बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले 106 मरीजों में से लुधियाना में 18, जालंधर में 11, बठिंडा में 10, मोहाली में नौ, अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में आठ-आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया। विभाग ने कहा कि संगरूर में सात, पटियाला में छह और होशियारपुर, फिरोजपुर और कपूरथला में पांच-पांच मरीजों की जान चली गई। वहीं फतेहगढ़ साहिब और फजिल्का में वायरस से तीन-तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, संगरूर, तरनतारन और फरीदकोट में दो-दो, मुक्तसर और एसबीएस नगर जिलों में एक-एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़