हिमाचल व पंजाब पुलिस ने सांझे अभियान में नशा माफिया की कमर तोडी
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्र और बायस नदी के साथ मंड क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार को दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी छापेमारी की गई। इस दौरान 10 चलते भट्टे, 10 बॉयलर, 41 प्लास्टिक के डिब्बे, 3 लोहे के ड्रम, 3 बड़े टार्प भी जब्त किए। इस दौरान तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए गए 9 वाहन भी जब्त किए गए जिसमें 4 कार और 5 मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
होशियारपुर । डिप्टी कमिश्नर-कॉम-जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए आबकारी विभाग व जिला पुलिस शराब व नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया ।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्र और बायस नदी के साथ मंड क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार को दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी छापेमारी की गई। इस दौरान 10 चलते भट्टे, 10 बॉयलर, 41 प्लास्टिक के डिब्बे, 3 लोहे के ड्रम, 3 बड़े टार्प भी जब्त किए। इस दौरान तस्करों द्वारा इस्तेमाल किए गए 9 वाहन भी जब्त किए गए जिसमें 4 कार और 5 मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाब चुनाव-- सुखविंदर सिंह सुक्खू को दोआबा क्षेत्र के प्रभारी बनाये गये
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम एस. एस. पी. होशियारपुर धर्मुन एच. निम्बाला के नेतृत्व में आबकारी विभाग, होशियारपुर पुलिस और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पुलिस ने मुकेरियां के पास संयुक्त अभियान चलाया, इनमें ब्रोटा, गगवाल, मंड क्षेत्र शामिल है, जो कांगड़ा जिले की सीमा पर स्थित है। तीन डीएसपी और तीन एस ओज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल और हिमाचल प्रदेश के डी. एस. पी कांगड़ा और एस. एच ओ , ओ पी इंदौरा के नेतृत्व में शामिल आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अवतार सिंह कंग ,आबकारी अधिकारी होशियारपुर-2 शेखर गर्ग, आबकारी निरीक्षक मुकेरियां नरेश, आबकारी इंस्पेक्टर टांडा सुखबीर व आबकारी निरीक्टर हा सहित आबकारी पुलिस रयाना महिंदर सिंह शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 71 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने विभाग प्रमुखों को लिखा
मुकेरियां पुलिस ने इस संबंध में 10 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान ड्रोन कैमरों की मदद से इलाके की बारीकी से निगरानी की गई, इस दौरान लाहन के बड़े जलाशयों का पता चला। इस दौरान 10 रनिंग भट्टे, 10 बॉयलर, 40 प्लास्टिक के डिब्बे, 5 मोटरसाइकिल, 4 कार जब्त की गई।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि शनिवार सुबह अभियान को जारी रखते हुए मंड क्षेत्र के गांदोवाल और मियानी गांवों में छापेमारी की गई। आबकारी अधिकारी होशियारपुर-2 शेखर गर्ग, आबकारी इंस्पेक्टर मुकेरियां नरेश, आबकारी निरीक्षक टांडा सुखबीर व आबकारी निरीक्टर हरियाणा महिंदर सिंह आबकारी पुलिस के हैं। एस. यहाँ मश्ताक मसीह आ गए। वहां से 3 बड़े तारपाल, 1 प्लास्टिक के कैन और 3 लोहे के ड्रम भी बरामद हुए। टांडा पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।एस. एस. पी. एस. धर्मून एच. निम्बाला ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी और असामाजिक प्रतिक्रियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने बताया कि जिले के अंदर अन्तर्राज्यीय व अन्तरजिला चौकियों को लगाकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा जिला पुलिस अपनी चुनाव ड्यूटी पूरी शिद्दत से कर रही है ताकि पूरी चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके।
अन्य न्यूज़