मध्यप्रदेश के 24 जिलों में फैली कोरोना महामारी, 80 प्रतिशत मामले इंदौर एवं भोपाल में

corona

अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के करीब 80 प्रतिशत मरीज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या करीब 7.26 करोड़ है। जिन 24 जिलों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, उनमें करीब 4.29 करोड़ लोग रहते हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 24 जिलों में कोरोना वायरस की महामारी फैल गई है। इन 24 जिलों में प्रदेश की करीब 59 प्रतिशत आबादी रहती है। आंकडों के अनुसार 31 मार्च से अब तक प्रदेश मेंकोविड-19 संक्रमितों की संख्या 13 गुना बढ़ गई है। मध्य प्रदेश में 31 मार्च को मात्र संक्रमित मरीज थेजो 14 अप्रैल को बढ़कर 874 हो गए। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के करीब 80 प्रतिशत मरीज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश की जनसंख्या करीब 7.26 करोड़ है। जिन 24 जिलों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, उनमें करीब 4.29 करोड़ लोग रहते हैं।

मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान ने बताया, प्रदेश में कोरोना वायरस प्रभावित जिले अधिक दिखाई देते हैं, लेकिन इस बीमारी के करीब 80 प्रतिशत मरीज दो जिलों इंदौर एवं भोपाल में हैं। इसलिए इस वायरस से मुख्य रूप से इन दो जिलों को ही प्रभावित किया है और इनमें से भी विशेष रूप से इंदौर को। इंदौर शहर में अब तक सर्वाधिक 427 मरीज मिले हैं। वहीं, भोपाल में अब तक 158 मरीज पाए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर SC के फैसले से राजनीतिक पार्टियां चुप क्यों ?

मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की तादाद 874 पर पहुंच गई। इनमें से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से इंदौर में 37, उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा एवं देवास में एक-एक मौत शामिल हैं। मध्य प्रदेश में अब तक इस महामारी के जो 874 संक्रमित मरीज पाये गये हैं, उनमें से 544 मरीज (62 प्रतिशत से अधिक) इंदौर में हैं, जबकि भोपाल में 158 (करीब 18 प्रतिशत) मरीज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़