राफेल के इंजन की मरम्मत, स्कॉर्पीन पनडुब्बी का निर्माण, क्या भारत के सबसे भरोसेमंद रक्षा साझेदार के रूप में रूस की जगह लेने वाला फ्रांस?

France
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Jan 27 2024 12:54PM

भारत और फ्रांस के बीच स्पेस सेक्टर में दशकों पुरानी करीवी को और आगे बढ़ाते न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और फ्रांस के परेवनस्पेस के वीच स्पेस और मैटलाइट लॉन्च को लेकर एक एमओयू पर साइन हए। वहीं स्पेस में भरती की मॉनिटरिंग और कम्यूनिकेशन्स पर सहयोग करने को लेकर भी सहमति वन है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वातर्चत की। इसमें दोनों देशों के बीच कई अहम मुझे पर सहमति बनी। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि वातचीत में सबसे खास रहा भारत और फ्रांस के बीच डिफेंस प्रोडक्शन रोड मैप का तैयार होना। इस रोड मैप में आर्टिफिशल इंटेलिजेस, प्लैटफॉर्म और साइबर डिफेंस के लिए एक दूसरे को तकनीकी सहयोग देने पर सहमति बनी है। रोडमैप के तहत समुद्र, जमीन, अंतरिक्ष और हवा पर युद्ध के क्षेत्रों में सहयोग शामिल होगा। भारत और फ्रांस के बीच स्पेस सेक्टर में दशकों पुरानी करीवी को और आगे बढ़ाते न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और फ्रांस के परेवनस्पेस के वीच स्पेस और मैटलाइट लॉन्च को लेकर एक एमओयू पर साइन हए। वहीं स्पेस में भरती की मॉनिटरिंग और कम्यूनिकेशन्स पर सहयोग करने को लेकर भी सहमति वन है। क्वात्रा ने बताया कि दक्षिणी फ्रांस के मर्सेल में भारतीय कासुलेट और हैदराबाद में फ्रेंच ब्यूरो अब काम करने के लिए तैयार है। दोनों देशों ने स्टार सी के प्रोग्राम के तहत एक सोलर अकैडमी बनाने का भी फैसला लिया है।

इसे भी पढ़ें: भारत, फ्रांस ने रक्षा औद्योगिक ‘रोडमैप’ पर मुहर लगाई ; एयरबस, टाटा हेलीकॉप्टर सौदे पर सहमत

सहयोग के प्रमुख स्तंभ

रक्षा: भारत और फ्रांस के बीच मजबूत और सशक्त रक्षा साझेदारी रही है। दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा वार्षिक रक्षा वार्ता (रक्षा मंत्री स्तर) और रक्षा सहयोग पर उच्च समिति (सचिव स्तर) के तहत की जाती है। प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत करने के लिए 2023 में दूतावास में एक डीआरडीओ कार्यालय खोला गया था। भारत की वायु शक्ति के हिस्से के रूप में राफेल जेट की खरीद गहरे रक्षा संबंधों का प्रमाण है। पिछले कुछ वर्षों में भारत-फ्रांस संयुक्त रक्षा अभ्यास का दायरा और जटिलता भी बढ़ी है।

अंतरिक्ष: इसरो और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी, सेंटर नेशनल डी'एट्यूड्स स्पैटियल्स (सीएनईएस) के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में 50 वर्षों से अधिक समय से सहयोग का एक समृद्ध इतिहास है। फ्रांस भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए घटकों और उपकरणों का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता बना हुआ है।

नागरिक परमाणु सहयोग: जुलाई 2023 में पीएम की पेरिस यात्रा के दौरान, दोनों नेताओं ने जैतापुर परमाणु ऊर्जा परियोजना (जेएनपीपी) से संबंधित चर्चा के दौरान हुई प्रगति का स्वागत किया। हालाँकि, यहाँ प्रगति धीमी रही है, हालाँकि पहले समझौते पर 2008 में सहमति हुई थी। दोनों पक्ष छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) और उन्नत मॉड्यूलर रिएक्टरों (एएमआर) पर साझेदारी स्थापित करने पर भी सहमत हुए हैं।

आर्थिक: वित्त वर्ष 2022-23 (जून 2023 तक) के लिए 659.77 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एफडीआई प्रवाह और अप्रैल 2000 से सितंबर 2023 तक 10.76 बिलियन डॉलर के संचयी एफडीआई स्टॉक के साथ फ्रांस भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। 70 से अधिक भारतीय हैं फ़्रांस में 8,000 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाली कंपनियाँ।

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2024 कर्तव्य पथ पर फ्रांस के मार्चिंग दस्ता ने किया कदम ताल

फाइटर जेट इंजन की टेक्नोलॉजी

फ्रांस के साथ साझेदारी के तहत भारत को लेकर एक अहम फैसला हुआ है। फ्रांसीसी इंजन बनाने वाली कंपनी सफरान ने भारत में फाइटर जेट के इंजन तैयार करने के तहत 100 फीसदी टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने का फैसला किया है। इसने देश में ही फाइटर इंजन तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति के रूप में देखा जा रहा है। 

H125 सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर

टाटा ग्रुप और फ्रांस की एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एयरबस के बीच भी अहम समझौता हुआ। इसके तहत दोनों कंपनी साथ मिलकर भारत में H125 सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर बनाएंगी। ये हेलीकाप्टर कॉमर्शियल यूज के लिए बनाए जाएंगे। टाटा ग्रुप की टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी इन हेलीकॉप्टरों के लिए असेम्बली लाइन मैनेज करेगी।

पुरानी साझेदारी की राह पर लौट रहे?

दशकों पहले स्पेस और उसके बाद डिफेन्स के सेक्टर में भरोसेमंद साथी को खबरों के फक्स को लेकर भारतीश उम्मोदो का परवान नहीं दिखता। मैकों ने ट्वीट किया कि की बात के साल 2030 तक करीब 30,000 छात्रों को पनस में पढ़ते देखने के लक्ष्य की ओर देख रहे है। विदेश मंत्रालय को प्रेस कॉन्फेस से ये जाहिर हो गया कि सुकओं को लेकर दोने देश यंग प्रेोफेशनल स्कीम शुरू करेंगे। हिपेन्स रोडमैप पर सहमति और स्पेस के क्षेत्र में करार से भी साफ है कि तेनों देश नए क्षेत्रों के साथ अपने पुरानी पार्टनरशिप को और मजबूत करने का इरादा रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: दुनिया देखेगी भारत की ताकत, फ्रांस के राष्ट्रपति के इमैनुअल मैक्रों हैं मुख्य अतिथि

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की भारत यात्रा के दौरान 15 घोषणाएं

भारत-फ्रांस रक्षा औद्योगिक साझेदारी के लिए रोडमैप, एच125 हेलीकॉप्टरों के लिए असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए टाटा एयरबस समझौता प्रमुख हैं। 

1. भारत-फ्रांस रक्षा औद्योगिक साझेदारी के लिए रोडमैप

2. रक्षा अंतरिक्ष साझेदारी पर रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और सशस्त्र बल मंत्रालय, फ्रांसीसी गणराज्य के बीच आशय पत्र

3. न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) और एरियनस्पेस एस.ए.एस., फ्रांसीसी गणराज्य के बीच समझौता ज्ञापन

4. भारत में H125 हेलीकॉप्टरों के लिए असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और एयरबस के बीच समझौता ज्ञापन।

5. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार और इंस्टिट्यूट नेशनल डी रीचर्चे पौर एल'एग्रीकल्चर, एल'एलिमेंटेशन एट एल'एनवायरनमेंट (आईएनआरएई), फ्रांसीसी गणराज्य के बीच फ्रेमवर्क सहयोग व्यवस्था

6. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार और एजेंस नेशनले डे ला रेचेर्चे (एएनआर), फ्रांसीसी गणराज्य के बीच अनुसंधान परियोजनाओं के वित्त पोषण के संबंध में सहयोग पर रूपरेखा व्यवस्था

7. स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और फ्रांसीसी गणराज्य के श्रम, स्वास्थ्य और एकजुटता मंत्रालय के बीच इरादे की घोषणा

8. लोक प्रशासन और प्रशासनिक सुधारों पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र परिवर्तन और सिविल सेवा मंत्रालय, फ्रांसीसी गणराज्य के बीच आशय पत्र

9.सतत शहरी विकास के क्षेत्र में सहयोग पर आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार और फ्रांसीसी गणराज्य के पारिस्थितिक संक्रमण और क्षेत्रीय सामंजस्य मंत्रालय के बीच समझौते का नवीनीकरण

10. 2026 को भारत-फ्रांस नवप्रवर्तन वर्ष घोषित करना

11. एफिल टॉवर पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का संचालन

12.अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के STAR-C कार्यक्रम के अंतर्गत सेनेगल में एक सौर अकादमी की स्थापना

13. मार्सिले में भारत के वाणिज्य दूतावास और हैदराबाद में फ्रेंच ब्यूरो डी फ्रांस की स्थापना

14. प्रवासन और गतिशीलता भागीदारी समझौते के तहत युवा व्यावसायिक योजना का संचालन

15. फ्रांसीसी संस्थानों के भारतीय मास्टर पूर्व छात्रों के लिए 5 साल की वैधता वाले शेंगेन वीज़ा का संचालन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़