सुरक्षा विभाग के उचित सुरक्षा निर्देश (व्यंग्य)
सुरक्षा अधिकारी ने परामर्श दिया कि सारे जेवरात साथ ले जाएं या फिर बैंक लाकर में रख दें। हां नकली गहने छोड़कर जा सकते हैं, जिन्हें चुराकर चोर दुख पाएंगे। यह बिलकुल सच बताया कि सर्दी के मौसम में चोरी व सेंध की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
विकास और विनाश पक्के यारों की तरह मज़े ले रहे होते हैं उधर असुरक्षा ज़िंदगी के खेत में पड़ी पराली में आग लगा रही होती है। समझदार नागरिकों को अधिक जागरूक करने के लिए, शहर के ज़िम्मेदार सुरक्षा विभाग ने नागरिक सुरक्षा समिति की बैठक की, हालांकि स्थायी ट्रेफिक जाम, अनुचित समय और मास्क न होने के कारण कम लोग आए। खूबसूरत हाल में मंच बढ़िया ढंग से सजाकर फ़्लेक्स का नष्ट न होने वाला बढ़िया बैनर लगाया गया । बैनर अंग्रेज़ी में लिखवाया गया क्योंकि हिन्दी मास जा चुका था। बिना लाल बत्ती वाली उदास गाड़ी में पधारे असली वीआईपी का ताज़ा फूलों से स्वागत किया गया जो नए पालिथिन में लिपटे हुए थे। क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस बैठक में नागरिकों को समझाया गया, यदि आप किसी बेहद ज़रूरी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो इस बार बढ़िया सेंसर लॉक ज़रूर लगवा कर जाएं, आपका घर बेहद सुरक्षित रहेगा। लॉक कंपनी का बैनर हाल में लगाया हुआ था, लगा सुरक्षा विभाग के कर्मचारी का बेटा सुरक्षा उपकरणों में डील करता होगा।
इसे भी पढ़ें: यूँ बुलबुलाते और फट जाते हैं (व्यंग्य)
सुरक्षा अधिकारी ने परामर्श दिया कि सारे जेवरात साथ ले जाएं या फिर बैंक लाकर में रख दें। हां नकली गहने छोड़कर जा सकते हैं, जिन्हें चुराकर चोर दुख पाएंगे। यह बिलकुल सच बताया कि सर्दी के मौसम में चोरी व सेंध की घटनाएं बढ़ जाती हैं। यह राज़ खोल दिया गया कि पिछले साल छोटे से क्षेत्र में ही चोरी के डेढ़ दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हुए। रिकार्ड के मुताबिक पिछले साल चोरों ने अनेक घरों से पचास लाख रूपए से ज़्यादा के गहने चुराए थे। उन्होंने यह नहीं माना कि चोर भी इंसान हैं उनके पास भी परिवार और पेट दोनों हैं, उनका व्यवसाय चोरी है जिसे उन्हें ईमानदारी व मेहनत से चलाना है। यह स्वीकार किया कि वह गहने आज तक नहीं मिले हैं हालांकि सीमित स्टाफ और कम सुविधाओं के बावजूद तप्तीश ईमानदारी से जारी है। वैसे तो नकली गहने पहनना ज्यादा सुरक्षित है या फिर पुरातन काल की तरह फूल पत्तियां पहनना शुरू कर, खुद को प्राचीन भारतीय संस्कृति से जुड़ा महसूस कर सकते हैं ।
उन्होंने आग्रह किया कि चोरी की घटनाएं न हों तो सुरक्षा विभाग भी फालतू में परेशान न होगा। सूचित किया कि ऑन लाइन सार्वजनिक जागरूकता अभियान चलाने बारे शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। यह भी सुझाया कि आम लोग अगर उनके सुझावों पर अमल करेंगे तो पछताना नहीं पड़ेगा, बात तो ठीक है, मगर चोरी होने के बाद तो पछताना ही पड़ेगा। सुरक्षा विभाग की सलाह के अनुसार घर से बाहर जाते समय पड़ोसी को सुरक्षित तरीके से ज़रूर बताकर जाएं। अगर उन्हें आपके बाहर होने की सूचना नहीं होगी तो घर में चोर के घुसने की स्थिति में पड़ोसी सोचेंगे कि घर में आप ही होंगे। कभी कभार पड़ोसी को चाय, बिस्किट और नमकीन की सादा दावत देने में बहुत फायदा है। आजकल तो वैसे भी कोई नहीं आएगा। इस विशेष सलाह पर अमल करने से पड़ोसी से अच्छे रिश्तों का विकास होगा, कभी आपको भी पड़ोसियों के काम आने का मौका मिलेगा, जो उन्हें भी अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें: टीका से टिकाऊ हुआ टीका (व्यंग्य)
व्यक्तिगत सुरक्षा, गलत पार्किंग, सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ न होने, दोपहिया वाहनों की दहशत भरी ड्राइविंग बारे गलती से पूछा तो मार्गदर्शन किया, कृपया इस बारे ऑनलाइन चैक कर लें, यह विशेष बैठक, सर्दियों के मौसम में होने वाली सिर्फ संभावित चोरियों के मामले में आयोजित की गई है। हमारे विभाग में अलग अलग सेक्शन है जो आवश्यकतानुसार, उचित समय पर ज़रूरी बैठक कर प्रेस विज्ञप्ति देते हैं। वैसे काम करने का यही सही तरीका है। यह बैठक बेहद सफल रही ऐसा अगले दिन समाचार पत्रों में छपी रिपोर्ट विद फोटो से पता चला। लोकतान्त्रिक सत्य जमा रहा कि सुरक्षा विभाग के पास आम नागरिकों की सुरक्षा के अतिरिक्त और भी बहुत से ज़रूरी राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक काम हैं, क्यूंकि अब यही उनकी असली ड्यूटी है।
- संतोष उत्सुक
अन्य न्यूज़