इन तारीखों में जन्मे लोगों के पास होती है खूब जमीन-जायदाद, नहीं होती पैसे की कोई कमी

numerology
unsplash

अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है जिसमें व्यक्ति के जीवन में अंकों के माध्यम से पड़ने वाले प्रभावों का ज्योतिषीय विश्लेषण किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की जन्म तिथि (जिसे मूलांक भी कहा जाता है) का उसके जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता है। अंक ज्योतिष एक प्राचीन विद्या है जिसमें व्यक्ति के जीवन में अंकों के माध्यम से पड़ने वाले प्रभावों का ज्योतिषीय विश्लेषण किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा। आज के इस लेख में हम आपको मूलांक 3 वाले लोगों की कुछ विशेषताएं बताएंगे - 

व्यक्तित्व 

मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं। मूलांक 3 वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते हैं। किसी के आगे झुकना इन्हें पसंद नहीं होता। ये किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं। इन्हें किसी का बेवजह हस्तक्षेप पसंद नहीं है। इन्हें अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना पसंद नहीं होता। इस मूलांक वाले व्यक्ति साहसी, शक्तिशाली, मेहनती तथा कष्टों से हार नहीं मानने वाले होते हैं। ये जिस कार्य को ठान लेते हैं तो उसे करके ही छोड़ते हैं। ये इनकी विशेषता होती है।

इसे भी पढ़ें: आपको भी मिल रहे हैं ये खास संकेत तो समझिए शनिदेव हैं मेहरबान, जल्द बदल जाएगी किस्मत

शिक्षा

मूलांक 3 वाले लोग अपनी शिक्षा के लिए बहुत चिंतित होते हैं। इसके साथ ही, वे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं। अगर इनके रुचिकर विषय की बात की जाए तो विज्ञान व साहित्य में इनकी अत्यधिक रूचि होती है। मूलांक 3 वाले लोग हमेशा से ही पढ़ाई में सफल रहते हैं। 

आर्थिक स्थिति

मूलांक 3 वालों की आरंभिक आर्थिक स्थिति पहले ठीक नहीं रहती लेकिन कुछ समय बाद उनको धन की प्राप्ति होने लगती है। इनके धन के एक से अधिक साधन होते हैं। लेकिन धन सम्पत्ति को लेकर इन्हें कई बार मुकद्दमेंबाजी का भी सामना करना पड़ता है। 


संबंध 

अगर संबंध की बात की जाए तो मूलांक 3 वालों के संबंध लोगों से काफी अच्छे होते हैं। लेकिन घर में संबंध में अक्सर दिक्कत रहती है। ये लोग भाई बहन के लिए काफी कुछ करते हैं लेकिन इनके भाई बहन इनके लिए कुछ करने में हर बार असफल रह जाते हैं। मूलांक 3 वालों के पास दोस्तों की काफी संख्या होती है। लेकिन इनके सबसे अच्छे दोस्त 3, 6, 9 मूलांक वाले होते हैं।

इसे भी पढ़ें: आपको भी मिल रहे हैं ये खास संकेत तो समझ लें घर में आने वाली हैं माँ लक्ष्मी

विवाहित जीवन 

मूलांक 3 वाले लोगों के विवाहित जीवन में काफी उतार-चढाव होते हैं। इनकी दो शादी होने की संभावना होती है, जिससे उन्हें काफी कष्ट उठाने पड़ते हैं। मूलांक 3 वाले लोग काफी आलसी होते है लेकिन फिर भी अपने सम्मान का ख्याल रखते हैं। मूलांक 3 वाले लोगों के 2 बच्चे होते हैं जिसमें से पहली संतान काफी कष्ट देगी। 

स्वास्थ्य 

मूलांक 3 वाले लोग रोग से थोड़े परेशान रहते है जैसे पीठ दर्द, त्वचा संबंधी समस्याएं, साइटिका प्रॉब्लम(कमर दर्द) और नर्वस सिस्टम संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

- प्रिया मिश्रा 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़