Monthly Lucky Zodiac Sign April 2025: अप्रैल में सूर्य के गोचर से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, बनेंगे बिगड़े हुए सारे काम

Monthly Lucky Zodiac Sign April 2025
Creative Commons licenses

अप्रैल महीने में सूर्य गोचर से अचानक से 5 राशियों को लाभ के अवसर मिलेंगे। इसी के साथ इन 5 राशियों के जातकों को नौकरी में उन्नति और प्रमोशन के योग बनेंगे। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अप्रैल महीने की लकी राशियां कौन सी हैं।

हिंदू नववर्ष के साथ अप्रैल के महीने की शुरुआत हो रही है। इस महीने ग्रहों का राजा सूर्य और मंत्री अपनी उच्च राशि में मेष में गोचर करेंगे। ऐसे में अप्रैल का महीना वृषभ, कर्क सहित 5 राशि के जातकों के लिए उन्नति का कारक रहने वाला है। अप्रैल महीने में सूर्य गोचर से अचानक से 5 राशियों को लाभ के अवसर मिलेंगे। इसी के साथ इन 5 राशियों के जातकों को नौकरी में उन्नति और प्रमोशन के योग बनेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि अप्रैल महीने की लकी राशियां कौन सी हैं।

वृषभ मासिक राशिफल

अप्रैल का महीना वृषभ राशि वाले जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस महीने शुक्र आपकी राशि में 11वें भाव में उच्च होकर विराजमान होगा। इस दौरान गुरु भी आपकी राशि में विराजमान होंगे और शुक्र अप्रैल के महीने में आपको कमाई के अच्छे मौके देने वाले हैं। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी से मेहनत करनी होगी। आपको मेहनत का फल मिलेगा और इस दौरान कुछ धार्मिक कार्यों में खर्च हो सकता है। वहीं यह महीना कमाई का अच्छा मौका दिलाने वाला है।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 10 April 2025 | आज का प्रेम राशिफल 10 अप्रैल | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

कर्क मासिक राशिफल

कर्क राशि के लोगों के लिए अप्रैल महीना काफी अच्छा रहने वाला है। महीने की शुरूआत नौकरी वाले लोगों के लिए अच्छा रहेगा। व्यापारी वर्ग को भी मुनाफा होगा। वहीं आय की तुलना में खर्चे अधिक होंगे। इस महीने इस राशि के जातकों को काफी यात्राएं करनी पड़ सकती है और आपके संबंध अधिक प्रभावशाली बनेंगे। इन संबंधों का आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद प्राप्त होगा और जिम्मेदारी मिल सकती हैं। परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों को इस महीने सफलता मिल सकती है। लव लाइफ के लिए भी यह महीना काफी अच्छा रहने वाला है।

तुला मासिक राशिफल

अप्रैल के महीने में शुक्र तुला राशिवालों के लिए उच्चस्थ में विराजमान होकर करियर में सफलता, उन्नति और आर्थिक लाभ पहुंचाने वाला है। इस महीने तुला राशि के जातकों को धन लाभ के मौके मिलेंगे। पारिवारिक परेशानियों में राहत मिलेगी और नौकरीपेशा लोगों को धन संपत्ति और प्रमोशन मिल सकता है। यह महीना सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी वाला है। व्यापारियों के लिए यह समय थोड़ा उतार-चढ़ाव के बाद अच्छे होगा और कई शुभ कार्यों पर भी खर्चा हो सकता है। वहीं तुला राशि के जातकों के मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी।

मकर मासिक राशिफल

वहीं अप्रैल के महीने में मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव हट जाएगा। ऐसे में मकर राशि के जातकों के मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। मकर राशि के लोगों को धन-लाभ होने के साथ उन्नति के शुभ मौके मिलेंगे। अप्रैल का महीना मकर राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस महीने इन जातकों को वह सब कुछ मिलेगा, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मकर राशि के लोग इस महीने लग्जरी सामान पर ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं। अप्रैल में मकर राशि के जातकों को अच्छा प्रमोशन मिलने की संभावनाए हैं।

मीन मासिक राशिफल

बता दें कि अप्रैल के महीने में मीन राशि के जातकों की शनि की साढ़ेसाती शुरू हो चुकी है। ऐसे में अप्रैल के महीने में परिस्थितियों में कुछ बदलाव जरूर होगा। घर-परिवार और आसपास के वातावरण में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा और मीन राशि में इस महीने शुक्र उच्च होकर विराजमान रहेंगे। वहीं मीन में सूर्य और बुध भी विराजमान होकर बुधादित्य योग बनाएंगे। ऐसे में मार्च का महीना मीन राशि के जातकों के लिए करियर, परिवार और हेल्थ के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों को थोड़ी सी मेहनत के बाद करियर में काफी अच्छे परिणाम हासिल हो सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़