Russia Ukraine War: नहीं बाज आ रहे जेलेंस्की! पुतिन के गढ़ में एक बार फिर ड्रोन अटैक

Zelensky
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 1 2023 4:21PM

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने काला सागर में नागरिक परिवहन जहाजों पर यूक्रेनी ड्रोन के हमले को विफल कर दिया।

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को डेढ़ बरस गुजर चुके हैं। रूस की तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी के जवाब में यूक्रेन की तरफ से भी प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई जारी है। वहीं जेलेस्की की तरफ से ड्रोन अटैक लगातार मॉस्को में किया जा रहा है। अब यूक्रेन ने मॉस्को के हाई टावर पर ड्रोन से अटैक किया है। रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम मैसेजिंग एप पर ये जानकारी दी है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन ने एक ऊंची इमारत पर हमला करने का प्रयास किया। 

काले सागर में हुए अटैक को रूस ने किया विफल 

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसने काला सागर में नागरिक परिवहन जहाजों पर यूक्रेनी ड्रोन के हमले को विफल कर दिया। मंत्रालय ने पहले कहा था कि तीन यूक्रेनी समुद्री ड्रोनों ने सेवस्तोपोल से 340 किमी (211 मील) दक्षिण-पश्चिम में दो रूसी काला सागर नौसेना जहाजों पर हमला किया था। ड्रोनों को नष्ट कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: रूसी मिसाइल ने एक अन्य बहुमंजिली आवासीय इमारत को बनाया निशाना, मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका

खेरसॉन पर हमला कर रहा रूस

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने कहा है कि रूस रिहायशी इलाकों और मेडिकल सेंटरों को निशाना बनाकर खेरसॉन पर हमला कर रहा है। उन्होंने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा कि खेरसॉन शहर पर रूसी गोलाबारी के परिणामस्वरूप, खेरसॉन सिटी क्लिनिकल अस्पताल का सर्जरी विभाग क्षतिग्रस्त हो गया। एक डॉक्टर की मौत हो गई, एक नर्स घायल हो गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़