Yahya Sinwar Eliminated: इजरायल-अमेरिका की नाक में दम करके रखने वाले याह्या सिनवार की हुई मौत, IDF ने दी जानकारी

Israel
IDF
अभिनय आकाश । Oct 17 2024 10:55PM

इसराइल डिफेंस फोर्स ने अमेरिका और इजरायल की नाक में दम करके रखने वाले याह्या सिनवार को भी मौत के घाट उतार दिया है। इसकी जानकारी खुद आईडीएफ ने एक्स पर दी।

हमास के चीफ स्माइल हानियां और हिजबुल्ला के प्रमुख नसरुल्ला को मौत के घाट उतारने के बाद इजरायल ने गाजा में एक और बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे दिया है। इसराइल डिफेंस फोर्स ने अमेरिका और इजरायल की नाक में दम करके रखने वाले याह्या सिनवार को भी मौत के घाट उतार दिया है। इसकी जानकारी खुद आईडीएफ ने एक्स पर दी। 

सिनवार इज़रायल की तरफ से रडार पर रहने वाले हमास के नेताओं में एक और हाई-प्रोफाइल नाम था। सिनवार को इज़रायल पर 7 अक्टूबर के हमलों का सूत्रधार माना जाता है। और संघर्ष शुरू होने के बाद से वह गाजा में छिपा हुआ था और इज़रायली द्वारा उसे मारने की कई कोशिशों से बचता रहा। 

इसे भी पढ़ें: ईरान-हिजबुल्लाह के लिए कहर बनेगा 'THAAD', क्या है अमेरिका का ब्रह्मास्त्र जो अब इजरायल में होगा तैनात

2011 में कैदी अदला-बदली में इजरायली जेल से रिहा होने के बाद, सिनवार ने सोचा कि इजरायली सैनिकों को पकड़ना इजरायल में कैद फिलिस्तीनियों को मुक्त करने की सिद्ध रणनीति है।

इसे भी पढ़ें: इजराइल ने Beirut के दक्षिणी उपनगरों में हमले किए, काना हमले में मृतकों की संख्या 15 हुई

ओसामा बिन लादेन से की जाती तुलना

61 वर्षीय सिनवार, जिनकी तुलना अक्सर ओसामा बिन लादेन से की जाती है, दुनिया के सबसे परिष्कृत खुफिया नेटवर्क में से एक से छिपे रहकर हमास पर नियंत्रण बनाए रखने और सैन्य अभियानों को निर्देशित करने में सक्षम रहे हैं। सिनवार और बिन लादेन के बीच समानताएं हड़ताली हैं, फिर भी सिनवार की स्थिति और भी जटिल है क्योंकि, बिन लादेन के विपरीत, जिसने 9/11 के बाद पता लगाने से बचने पर ध्यान केंद्रित किया था, सिनवार इजरायल के खिलाफ अपने सैन्य अभियान में हमास का सक्रिय रूप से नेतृत्व कर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़