WHO की टीम चीन के वुहान शहर का करेगी पूरी तरह से छानबीन, पता चलेगी कोरोना की सच्चाई
चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को वुहान में पूरी तरह से छानबीन करने की अनुमति दी है।ब्रिटेन में जन्मे प्राणी विज्ञानी डेसजक ने कहा, “ हमसे पूछा गया था कि हम कहां जाना चाहते हैं। हमने अपनी एक सूची दी थी... जिसे स्वीकार कर लिया गया। ’’
वुहान। चीन के वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच कर रही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम के एक सदस्य ने बताया कि चीन ने उन्हें हर स्थान पर जाने और हर उस कर्मी से मिलने की अनुमति दे दी जिसका उन्होंने आग्रह किया था। पीटर डेसजक ने एसोसिएटेड प्रेस को शुक्रवार को बताया कि टीम के सदस्यों ने अपनी जांच में शामिल करने के लिए स्थानों और लोगों की एक सूची दी थी जिसपर कोई आपत्ति नहीं जताई गई है। ब्रिटेन में जन्मे प्राणी विज्ञानी डेसजक ने कहा, “ हमसे पूछा गया था कि हम कहां जाना चाहते हैं। हमने अपनी एक सूची दी थी... जिसे स्वीकार कर लिया गया। ’’
इसे भी पढ़ें: बाइडन का आदेश, ट्रंप को खुफिया जानकारियां दिये जाने की जरूरत नहीं
वह अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के एनजीओ “इको हेल्थ अलांयस“ के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि टीम ने स्थलों का दौरा पूरा कर लिया है और अगले कुछ दिन डेटा को खंगालेंगे और चीन के विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करेंगे और बुधवार को अपनी रवानगी से पहले एक समाचार ब्रीफिंग में अपनी पड़ताल का सारांश पेश करेंगे। डेसज़क ने कहा, “ मैं यह नहीं बता सकता हूं कि हमें क्या मिला है क्योंकिहम उस समय पर हैं जहां टीमें अलग-अलग रास्ते, विभिन्न मुद्दों को देखते हुए एक साथ आ रही हैं।
अन्य न्यूज़