सिंगापुर में कोविड-19 के 49 नए मामले सामने आने पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तूफान थमा नहीं’

singapur

देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है। उन्होंने कहा, “तूफान थमा नहीं है। उसका खतरा अब भी मंडरा रहा है और हमें बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि सिंगापुर में वायरस संक्रमण के मामले अब भी आ ही रहे हैं।”

सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के बाद कहा कि “तूफान अब भी थमा नहीं है।” देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है। उन्होंने कहा, “तूफान थमा नहीं है। उसका खतरा अब भी मंडरा रहा है और हमें बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि सिंगापुर में वायरस संक्रमण के मामले अब भी आ ही रहे हैं।”

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी की दहशत से एशियाई बाजारों ने गोता लगाया

वैश्विक महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 48.4 अरब सिंगापुरी डॉलर के अनुपूरक बजट की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “हम लड़ रहे हैं और समस्या अब भी सुलझी नहीं है। हमने सारे बंदोबस्त किए हैं लेकिन वे पर्याप्त नहीं साबित हो रहे।” उन्होंने कहा, “यह टुकड़ों में आ रहा है, लोग घर लौट रहे हैं और वायरस अब भी सिंगापुर में प्रवेश कर रहा है।” नये मामले सामने आने के बाद सिंगापुर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है। इनमें से 17 लोग अब भी अस्पताल में हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सघन निगरानी इकाई (आईसीयू) में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 285 हुए, जानें कहां कितने व्यक्ति संक्रमित

इस बीच, कोरोना वायरस संकट के चलते सिंगापुर द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय वार्षिक क्षेत्रीय सुरक्षा मंच की पांच से सात जून को होने वाली ‘शांग्री-ला वार्ता’ निर्धारित समय पर नहीं होगी। स्ट्रेट्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को यह खबर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़