जाधव मुद्दे पर टिप्पणी की स्थिति में नहीं हैं हम: UN

[email protected] । Apr 13 2017 2:16PM

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा पर कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान और भारत को उनकी समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संवाद कायम करने के लिए कहा है लेकिन इस वैश्विक संस्था ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा पर कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेज के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत की ओर से सुनाई गई मौत की सजा पर पूछे गए सवाल के जवाब में बुधवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस मामले विशेष में हम प्रक्रिया पर निर्णय लेने या इस पर कोई रूख अख्तियार करने की स्थिति में नहीं हैं।’’

सैन्य अदालत ने जाधव को आतंकवाद और जासूसी में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर सेना कानून के तहत सजा सुनाई गई है। डुजैरिक से कहा गया था कि भारत इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए कह रहा है कि इस मामले में कानून एवं न्याय की तय प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ और वह इस फैसले को ‘‘एक सोची समझी हत्या’’ मानेगा। मौत की सजा के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के आपसी तनाव के बीच डुजैरिक ने दोनों देशों के वार्ता करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में बात करें तो हमारा यही कहना है कि दोनों पक्षों को वार्ता और संवाद के जरिए एक शांतिपूर्ण समाधान तलाशना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़