क्या कोरोना वायरस चीन की लैब में हुआ था तैयार? जानें डोनाल्‍ड ट्रंप के दावे में कितना दम

china
निधि अविनाश । Apr 17 2020 6:14PM

ट्रंप और उनकी सरकार कोरोना वायरस के स्रोत की जांच कर रही है। जब एक पत्रकार ने ट्रंप से चीन के कोरोना वायरस का लैब से फैलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम कोरोना वायरस के स्रोत की जांच कर रहे है।अमेरिकी राष्‍ट्रपति के इस बयान से अब पूरी दुनिया में काफी चर्चा हो रही है।

नई दिल्ली। चीन के मुताबिक पूरी दुनिया में दहशत फैला रहा खतरनाक कोरोना वायरस वुहान मार्केट से आया था। लेकिन अमेरिका ऐसा नहीं मानता, बता दे कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मुताबिक चीन का कोरोना वायरस किसी वुहान मार्केट से नहीं बल्कि चीन के लैब में तैयार किया गया था। ट्रंप और उनकी सरकार कोरोना वायरस के स्रोत की जांच कर रही है। जब एक पत्रकार ने ट्रंप से चीन के कोरोना वायरस का लैब से फैलने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम कोरोना वायरस के स्रोत की जांच कर रहे है।अमेरिकी राष्‍ट्रपति के इस बयान से अब पूरी दुनिया में काफी चर्चा हो रही है। आखिर वुहान के लैब में तैयार हुआ कोरोना वायरस की बात में कितना सच्चाई है? क्या सच में कोरोना वायरस वुहान के लैब से फैला था?

 क्या वुहान की लैब में हो रहा था चमगादड़ों पर टेस्‍ट

एक खबर के मुताबिक अमेरिका के 10 करोड़ रुपये के फंडिग से चीन के लैब में चमगादड़ों पर रिसर्च किए जा रहे थे। यह रिसर्च वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वीरोलॉजी के लैब में गुफाओं से निकाले गए चमगादड़ों पर कि जा रही थी। आपको बता दे कि जब से कोरोना वायरस फैलना शूरू हुआ तब से ही पूरी दुनिया चीन के निशाने पर आ गई है। साथ ही चीन पर कोरोना वायरस को लैब में बनाने और उसे पूरी दुनिया में फैलाने का भी आरोप लगातार लगाए जा रहे है। आपको जान कर हैरानी होगी कि जिस वुहान मांस मार्केट से कोरोना वायरस के फैलने की खबर आई वहीं पर वुहान लैब भी है। यह वही लैब है जहां चीन गुफाओं से पकड़े चमगादड़ो पर रिसर्च कर रहा था।

क्या कोरोना वायरस से चीन अमेरिका को टक्कर देने वाला था!

अमेरिकी टीवी चैनल फॉक्य न्यूज ने दावा किया है कि चीन कोरोना वायरस से अमेरिका को टक्कर देने के लिए पैदा कर रहा था। फॉक्‍स न्‍यूज ने कई सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया कि चीन का कोरोना वायरस फैलाने का मकसद पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाना था। एक सूत्र के मुताबिक सबसे पहले कोरोना वायरस चमगादड़ से इंसान में फैला और फिर यह धीरे-धीरे वुहान के मांस मार्केट में पहुंचा।

 क्या कहा ट्रंप ने?

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डानाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे है। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने भी चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सबको पता है कि कोरोना वायरस चीन के वुहाम से पैदा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि चीन को कोरोना वायरस पर खुलकर बात करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़