संदिग्ध सौदों के चलते द वाल स्ट्रीट जर्नल ने विदेशी संवाददाता को निकाला

[email protected] । Jun 22 2017 12:51PM

द वाल स्ट्रीट जर्नल ने अपने एक प्रतिष्ठित प्रमुख विदेशी संवाददाता को, उसके खिलाफ कुछ वाणिज्यिक सौदों में संलिप्तता के सबूत सामने आने के बाद नौकरी से निकाल दिया है।

वाशिंगटन। द वाल स्ट्रीट जर्नल ने अपने एक प्रतिष्ठित प्रमुख विदेशी संवाददाता को, उसके खिलाफ कुछ वाणिज्यिक सौदों में संलिप्तता के सबूत सामने आने के बाद नौकरी से निकाल दिया है। इन सौदों में एक अंतरराष्ट्रीय कारोबारी के साथ विदेशी सरकारों को हथियारों का सौदा भी शामिल है। यह कारोबारी विदेशी संवाददाता जे सोलोमन के प्रमुख सूत्रों में से एक है। सीआईए के लिए हथियार लाने ले जाने वाले, ईरानी मूल के वैमानिकी दिग्गज फरहाद अजीमा ने जे सोलोमन को 'डेनएक्स एलएलसी' कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी की पेशकश की थी।

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सोलोमन ने क्या कभी कोई धन लिया या कंपनी की हिस्सेदारी औपचारिक रूप से स्वीकार की। द वाल स्ट्रीट जर्नल के प्रवक्ता स्टीव सेवेरिनगौस ने एक लिखित बयान में बताया, 'जे सोलोमन ने जो किया उससे हम निराश हैं। हमारी अपनी जांच जारी है। हमारा निष्कर्ष है कि सोलोमन ने एक संवाददाता के तौर पर अपने नैतिक दायित्वों तथा हमारे मानकों का उल्लंघन किया है।' अजीमा का नाम मंगलवार को एपी के खोजी लेख में आया था। जांच के दौरान एपी को अजीमा और सोलोमन के बीच हुए ईमेल एवं टैक्स्ट मैसेजों के आदान प्रदान का ब्यौरा मिला। इसमें डेनएक्स का मार्च 2015 का एक समझौता भी है जिसमें सोलोमन के लिए हिस्सेदारी का जिक्र है।

रिपोर्टिंग के तहत एपी ने वाल स्ट्रीट जर्नल से सोलोमन और अजीमा के बीच संबंधों का संकेत देने वाले दस्तावेजों के बारे में पूछा। इस संबंध का खुलासा साक्षात्कारों और कुछ अंदरूनी दस्तावेजों में हुआ। अजीमा के वकील का दावा है कि ये दस्तावेज हैकरों ने चुरा लिए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़