जेलकर्मी ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक, हुआ सस्पेंड

george floyd

वीडियो में स्थानीय पुलिस प्रदर्शनकारियों के साथ चलती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की गर्दन पर घुटने टेककर बैठा हुआ है और प्रदर्शनकारियों पर चिल्ला रहा है। प्रदर्शनकारी भी उसका विरोध करते दिख रहे है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने साझा किया है।

फ्रैंकलिन टाउनशिप (अमेरिका)। न्यूजर्सी में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के खिलाफ ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (काले लोगों का जीवन मायने रखता है) प्रदर्शनों का विरोध करने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले जेलकर्मी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में फ्लॉयड ही हत्या का मजाक उड़ाक उड़ाते हुए उसकी मौत के घटनाक्रम का नाट्य रूपांतरण दिखाया गया है। वीडियो में ग्लूसेस्टर काउंटी की फ्रैंकलिन टाउनशिप में प्रदर्शनकारी ‘जॉर्ज फ्लॉयड’ और ‘ब्लैक लाइव्ज मेटर’ (काले लोगों का जीवन मायने रखता है) के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्थानीय पुलिस प्रदर्शनकारियों के साथ चलती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति की गर्दन पर घुटने टेककर बैठा हुआ है और प्रदर्शनकारियों पर चिल्ला रहा है। प्रदर्शनकारी भी उसका विरोध करते दिख रहे है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने साझा किया है। गौरतलब है कि फ्लॉयड की 25 मई को मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में मौत के बाद नस्ली भेदभाव के विरोध में अमेरिका समेत कई अन्य देशों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: नस्लवाद पर बोले इरफान पठान-

हथकड़ी लगे काले व्यक्ति फ्लॉयड की गर्दन को श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा घुटने से दबाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी कम से कम आठ मिनट तक अपने घुटने से 46 वर्षीय फ्लॉयड की गर्दन दबाए रखता है। इस दौरान फ्लॉयड सांस रुकने की बात कहता नजर आता है। वीडियो में दिखता है कि इसके बाद उसका हिलना-डुलना और बोलना बंद हो जाने पर भी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन अपना घुटना नहीं हटाता। न्यूजर्सी सुधार विभाग (एनजेडीओसी) ने मंगलवार दोपहर को बयान जारी किया कि उन्हें पता चला है कि उनके एक अधिकारी ने ‘‘जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का मजाक उड़ाने वाला घृणास्पद एवं निराशाजनक वीडियो’’ फिल्माने में भाग लिया। बयान में कहा गया है, ‘‘अधिकारी को उसके पद से निलंबित कर दिया गया है और जांच लंबित रहने तक उसे एनजेडीओसी केंद्रों में प्रतिबंधित कर दिया गया है।’’ एक कंपनी के प्रवक्ता ने ‘द कुरियर पोस्ट’ को बताया कि फेडक्स के एक अन्य कर्मी को भी इस मामले में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस प्रमुख ब्रायन जिम्मर और मेयर जॉन ब्रुनो ने इस घटना की निंदा की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़