अमेरिका ने UN से ईरान के मिसाइल परीक्षण की आलोचना करने की अपील की
अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने के लिए आलोचना करने की अपील की।
संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने के लिए आलोचना करने की अपील की। अमेरिका ने ईरान के इस कदम को खतरनाक बताते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन करार दिया।
The Iranian regime has just test-fired a medium range ballistic missile that’s capable of carrying multiple warheads. This test violates UNSCR 2231. Iran’s missile testing & missile proliferation is growing. We condemn this act and call upon Iran to cease these activities.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) December 1, 2018
यह भी पढ़ें- एस400 और सीएएटीएसए दोनों का समाधान होगा: मैटिस
फ्रांस और ब्रिटेन के आग्रह पर बंद दरवाजे के भीतर परिषद की बैठक हुई जिसमें अमेरिका भी शामिल था। अमेरिका के साथ ही फ्रांस और ब्रिटेन ने भी ईरान पर मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण शनिवार को करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- पत्रकार खशोगी मामले में सांसदों को जानकारी देंगी सीआईए प्रमुख
Iran just test-fired an INF range ballistic missile capable of reaching Israel and Europe. This provocative behavior cannot be tolerated. https://t.co/EcPQ6MMjv7
— John Bolton (@AmbJohnBolton) December 1, 2018
फ्रांस और ब्रिटेन ने कहा कि ईरान का यह परीक्षण संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मुताबिक अनुचित है। अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने एक बयान में कहा, ‘‘ ईरान का हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण बेहद खतरनाक और चिंताजनक है लेकिन चौंकाने वाला नहीं है।'
अन्य न्यूज़