अमेरिका-तालिबान की शांति वार्ता ''कुछ प्रगति'' के साथ समाप्त हुई: तालिबान

us-taliban-talks-end-in-doha-with-some-progress-taliban

तालिबान के दोहा में राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट करके बताया कि शांति वार्ता के छठे चरण में ‘कुछ प्रगति’ हुई है और दोनों पक्षों के बीच जल्द ही अन्य चरण की वार्ता होगी।

काबुल। अमेरिका-तालिबान के बीच बृहस्पतिवार को हालिया चरण की वार्ता संपन्न हुई और तालिबान के प्रवक्ता ने बताया है कि वार्ता में कुछ प्रगति भी हुई है। तालिबान और अमेरिका के बीच ऐसे समय में भी वार्ता जारी रही जब तालिबान ने काबुल में अमेरिका द्वारा वित्तपोषित सहायता समूह पर बमबारी की। 

तालिबान के दोहा में राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने ट्वीट करके बताया कि शांति वार्ता के छठे चरण में ‘कुछ प्रगति’ हुई है और दोनों पक्षों के बीच जल्द ही अन्य चरण की वार्ता होगी। शाहीन ने ट्विटर पर लिखा कुल मिलाकर, वार्ता का यह चरण सकारात्मक और आगे बढ़ने वाला रहा। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे की बातें ध्यान और धैर्य के साथ सुनी। हालांकि काबुल में अमेरिकी दूतावास और अमेरिकी शांति दूत जलमय खलीलजाद ने अभी इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़