अमेरिकी राष्ट्रपति अपने ट्रंप टावर जाने से बचते हैं
ट्रंप ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क सिटी स्थित अपने घर नहीं गए हैं क्योंकि उनका वहां जाना देश को बहुत महंगा पड़ता है। ट्रंप ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में यह बात कही।
वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह न्यूयॉर्क सिटी स्थित अपने घर नहीं गए हैं क्योंकि उनका वहां जाना देश को बहुत महंगा पड़ता है। ट्रंप ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि अगर वह ट्रंप टावर जाते तो उन्हें बुरा महसूस होता, क्योंकि अधिकारी आसपास की सड़कों को बंद कर देते और उन्हें यह देखकर अच्छा नहीं लेगता कि न्यूयॉर्क वासियों के लिए सड़कें बंद हों।
उन्होंने कहा कि वह अपने क्लब जाते हैं क्योंकि वहां पर सैंकड़ों एकड़ जमीन है और सड़कें खुली रहती हैं। ट्रंप ने कहा कि उन पर हमेशा ‘‘मौज मस्ती’’ करने या अपने क्लब में गोल्फ खेलने का आरोप लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा काम करते हैं।
ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यालय के पहले 100 दिन को देश के इतिहास में अब तक के सफलतम दिन बताया है। ट्रंप ने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने की पूर्व संध्या पर कहा कि केवल 14 सप्ताह में उनके प्रशासन ने वाशिंगटन में कई बड़े बदलाव लाए हैं। ट्रंप इस महत्वपूर्ण अवसर पर पेन्सिलवेनिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सप्ताहिक रेडियो एवं वेब एड्रेस से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं वास्तव में मानता हूं कि मेरे प्रशासन के पहले 100 दिन देश के इतिहास में सफलतम रहे हैं।’’ उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ली थी और उन्होंने आज राष्ट्रपति के तौर पर 100 दिन पूरे कर लिए हैं।
अन्य न्यूज़