भारत के साथ स्थायी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं अमेरिकी रक्षा मंत्री

us-defense-minister-wants-to-strengthen-permanent-strategic-partnership-with-india
[email protected] । Jul 17 2019 12:21PM

अमेरिकी रक्षा मंत्री के पद के लिए नामित मार्क टी. एस्पर ने सांसदों से कहा कि वह भारत के साथ स्थायी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं।

वॉशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री के पद के लिए नामित मार्क टी. एस्पर ने सांसदों से कहा कि वह भारत के साथ स्थायी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना चाहते हैं। एस्पर ने ‘सीनेट सशस्त्र सेवा समिति’ के सदस्यों से मंगलवार को कहा कि अगर (मेरी नियुक्ति की) पुष्टि हुई तो, भारत के साथ हमारे संबंधों के लिए मेरा समग्र उद्देश्य, साझा हितों के लिए अमेरिका के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग करने में सक्षम भारतीय सेना के साथ मजबूत रक्षा सहयोग से एक स्थायी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और वैश्विक नियामकों के निशाने पर है फेसबुक की डिजिटल मुद्रा "लिब्रा"

एस्पर ने सवालों के लिखित जवाब में कहा कि ट्रम्प प्रशासन शीर्ष स्तर पर 2 + 2 जैसे मंत्रिस्तरीय संवाद के माध्यम से समग्र रक्षा संबंधों को बढ़ावा देना जारी रखेगा। प्रमुख रक्षा साझेदारी के संदर्भ में एस्पर ने कहा कि वह भारतीय सशस्त्र बलों के साथ सूचना-साझा करने को बढ़ती क्षमता को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़