सीरिया में कुर्द लड़ाकों को हथियारों की आपूर्ति रोकेगा अमेरिका

U.S. cutting off its supply of arms to Kurds fighting in Syria

अमेरिका सीरिया में कुर्द लड़ाकों को हथियारों की अपनी आपूर्ति रोकेगा। इस कदम से तुर्की खुश हो गया है वहीं दूसरी ओर इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ रहे सीरियाई कुर्द अलग थलग पड़ जाएंगे।

अंकारा। अमेरिका सीरिया में कुर्द लड़ाकों को हथियारों की अपनी आपूर्ति रोकेगा। इस कदम से तुर्की खुश हो गया है वहीं दूसरी ओर इस्लामिक स्टेट समूह से लड़ रहे सीरियाई कुर्द अलग थलग पड़ जाएंगे। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुट कावूसोगलू ने बताया कि राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को फोन कॉल में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि कुर्द लोगों को और हथियार नहीं मिलेंगे और यह तो बहुत पहले ही खत्म हो जाना चाहिए था।

व्हाइट हाउस ने बयान में फोन कॉल को लेकर इंकार नहीं किया। ट्रंप ने सीरिया में अपने सहयोगियों को सैन्य समर्थन के बारे में लंबित व्यवस्था के लिए तुर्की को अवगत कराया। व्हाइट हाउस ने इस कदम को अपनी पूर्व की नीति के अनुरूप बताया और एक समय इस्लामिक स्टेट समूह की स्वघोषित राजधानी रहे रक्का का उल्लेख किया जिसे हाल ही में मुख्य रूप से कुर्द बलों ने आजाद करा लिया है। ट्रंप प्रशासन ने मई में घोषणा की थी कि रक्का पर वापस कब्जा पाने के लिए वह कुर्दों को हथियार देगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़