Afghanistan को 2023 के लिए 4.62 अरब डॉलर सहायता की जरूरत है : संरा एजेंसी
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट किया कि अफगानिस्तान लगातार तीसरे साल सूखा, लगातार दूसरे साल भयंकर आर्थिक संकट तथा दशकों के युद्ध एवं प्राकृतिक आपदाओं के निरंतर दंश को झेल रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी ने कहा है कि अफगानिस्तान को उसके करीब 2.4 करोड़ जरूरतमंद लोगों के लिए इस साल अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 4.62 अरब डॉलर की मानवीय सहायता की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने मंगलवार को ट्वीट किया कि अफगानिस्तान लगातार तीसरे साल सूखा, लगातार दूसरे साल भयंकर आर्थिक संकट तथा दशकों के युद्ध एवं प्राकृतिक आपदाओं के निरंतर दंश को झेल रहा है। उसने कहा, ‘‘अफगानिस्तान के अधिकतर लोगों के लिए मानवीय सहायता उनकी आखिरी जीवनरेखा बनी हुई है।’’
काबुल के निवासी एवं सरकारी कर्मी मोहम्मद शुकरान (32) ने कहा कि अफगानिस्तान में जीवन बहुत कठिन है।उन्होंने कहा, ‘‘ हर व्यक्ति किसी तरह जीवित रहने का प्रयास कर रहा है।’’ संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने इस माह के प्रारंभ में कहा था कि अफगानिस्तान पर इस सदी के शुरुआती ढाई दशक में भुखमरी का सबसे अधिक खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में अगले छह महीने तक उसकी सहायता करने के लिए उसे 80 करोड़ डॉलर की तत्काल जरूरत है।
अन्य न्यूज़