Ukraine के ड्रोन और मिसाइल हमलों से रूस और क्रीमिया में चार लोगों की मौत

missile
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वायु रक्षा बलों ने रात भर में रूस केक्षेत्रों में 33 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। ये हमले तब हुए जब रूस ने शनिवार दोपहर खारकीव पर बमों से हमला किया।

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर रूस की बमबारी में तीन लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के एक दिन बाद रूस पर यूक्रेन के ड्रोन और मिसाइल हमलों में रविवार को चार लोगों की मौत हो गई।

रूस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जबकि रूस के पूर्वोत्तर यूक्रेन के खारकीव में हवाई बमबारी के दूसरे दिन कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में तीन यूक्रेनी ड्रोन ने ग्रेवोरोन शहर पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

मॉस्को द्वारा नियुक्त शहर के गवर्नर मिखाइल रजवोझायेव ने कहा कि क्रीमिया के बंदरगाह शहर सेवस्तोपोल में पांच यूक्रेनी मिसाइलों को मार गिराने के बाद उसका मलबा गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इसमें करीब सौ लोग घायल हुए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वायु रक्षा बलों ने रात भर में रूस केक्षेत्रों में 33 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। ये हमले तब हुए जब रूस ने शनिवार दोपहर खारकीव पर बमों से हमला किया।

इसमें एक पांच मंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने कहा कि रविवार को घायल हुए 41 लोगों का अभी भी इलाज जारी है।

हमले के बाद एक वीडियो में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों से उसकी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन के लिए आधुनिक वायु रक्षा प्रणालियां बहुत आवश्यक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़