यूएई ने लीबियाई संगठनों की हवाई ताकत बढ़ाई: संयुक्त राष्ट्र

[email protected] । Jun 10 2017 12:00PM

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने लीबिया में शक्तिशाली खलीफा हफ्तर के नेतृत्व वाले समूह को युद्धक हेलीकॉप्टर और अन्य सैन्य विमानों की आपूर्ति की जो संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध का उल्लंघन है।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने लीबिया में शक्तिशाली खलीफा हफ्तर के नेतृत्व वाले समूह को युद्धक हेलीकॉप्टर और अन्य सैन्य विमानों की आपूर्ति की जो संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध का उल्लंघन है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक हफ्तर की लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) का अब दक्षिण लीबिया के सभी बड़े शहरों और सैन्य ठिकानों पर कब्जा है। एलएनए त्रिपोली में संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार को मानने से इनकार करती है।

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात एलएनए को सीधा समर्थन और सैन्य मदद मुहैया कराता है जिससे एलएनए की हवाई ताकत में बहुत बढ़ोतरी हुयी है।’’ विशेषज्ञ पैनल ने पता लगाया कि अप्रैल 2015 में लीबियाई नेशनल आर्मी को एमआई-24पी हेलीकॉप्टर दिये गये। पैनल ने यह भी पाया कि यूएई ने कम से कम एक एटी-802आई एयरक्राफ्ट एलएनए को दिया है और अप्रैल 2016 में भी संयुक्त अरब अमीरात की कंपनियों ने एलएनए को बंख्तरबंद वाहनों की आपूर्ति की थी। पिछले माह इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को भेजा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़