अगर तुर्की S-400 स्वीकार करता है तो नकारात्मक परिणाम होंगे: अमेरिका
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 10 2019 4:38PM
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने पिछले महीने ट्रंप से मिलने के बाद कहा था कि उन्हें विश्वास है कि एस-400 खरीदने पर तुर्की प्रतिबंधों का सामना नहीं करेगा।
वॉशिंगटन। अमेरिका ने मंगलवार को तुर्की को लेकर फिर चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर वह रूस की मिसाइल प्रणाली खरीदता है तो इसके परिणाम उसे भुगतने होंगे। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने पिछले महीने ट्रंप से मिलने के बाद कहा था कि उन्हें विश्वास है कि एस-400 खरीदने पर तुर्की प्रतिबंधों का सामना नहीं करेगा।
इसे भी पढ़ें: मजबूत अर्थव्यवस्था स्वस्थ पर्यावरण बनाए रखने के लिए है अहम: ट्रंप
दरअसल इससे पहले पेंटागन ने औपचारिक तौर पर अंकारा से यह खरीद 31 जुलाई तक रद्द करने के लिए या फिर एफ-34 युद्धक विमान कार्यक्रम से बाहर निकलने कौ तैयार रहने को कहा था। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागुस ने संवाददाताओं को बताया कि तुर्की अगर एस-400 स्वीकार करता है तो वह वास्तविक और नकारात्मक परिणाम का सामना करेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़