चीन के साथ व्यापार वार्ता काफी फलदायी रही: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि व्यापार पर चीन के साथ कल बहुत ही उपयोगी बातचीत हुई। वार्ता आज भी जारी रहेगी।
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि रविवार को चीन के साथ अमेरिकी व्यापार वार्ता "बहुत ही फलदायी" रही, लेकिन इसका कोई संकेत नहीं दिया, कि आखिर उसमें क्या-क्या हुआ। वार्ता चार दिनों से जारी है। वाशिंगटन में बातचीत रविवार तक चली। अमेरिकी शुल्क दरों में तेजी से वृद्धि को लेकर तय समय सीमा से खत्म होने से पहले दोनों देशों के अधिकारियों के बीच वार्ता तेज हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला ने भारत को और तेल आयात की इच्छा जतायी
ट्रंप ने ट्वीट किया कि व्यापार पर चीन के साथ कल बहुत ही उपयोगी बातचीत हुई। वार्ता आज भी जारी रहेगी।
I am pleased to report that the U.S. has made substantial progress in our trade talks with China on important structural issues including intellectual property protection, technology transfer, agriculture, services, currency, and many other issues. As a result of these very......
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2019
अन्य न्यूज़