हिलेरी क्लिंटन के घर से ‘संदिग्ध सामान’ मिलने की ट्रंप ने की निंदा की
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व विदेश मंत्री एवं 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहीं हिलेरी क्लिंटन के घरों के पते और सीएनएन के दफ्तर में ‘‘संदिग्ध सामान’’ भेजे जाने के मामले को ‘‘घिनौना’’ करार दिया है।
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व विदेश मंत्री एवं 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहीं हिलेरी क्लिंटन के घरों के पते और सीएनएन के दफ्तर में ‘‘संदिग्ध सामान’’ भेजे जाने के मामले को ‘‘घिनौना’’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा की धमकियों की कोई जगह नहीं है। ट्रंप ने यह बयान तब दिया जब ओबामा और क्लिंटन के घरों के पते पर भेजे गए दो ‘‘संभावित विस्फोटक उपकरणों’’ का पता लगाया गया और बुधवार को उपयुक्त तरीके से उनसे निपटा गया। न्यूयॉर्क पुलिस ने इसे आतंकवादी हमले की कोशिश करार दिया। अमेरिकी गुप्तचर सेवा (सीक्रेट सेवा) ने कहा कि अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनएन को भेजे गए सामान में भी विस्फोटक पाए गए, जिसके बाद चैनल ने न्यूयार्क में अपनी टाइम वॉर्नर इमारत खाली कराई। इस इमारत में सीएनएन का ब्यूरो दफ्तर है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘ऐसे समय में हमें एकजुट रहना है। हमें साथ आना होगा और एक बहुत स्पष्ट, ठोस संदेश देना होगा कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा की किसी तरह की हरकत या धमकी की कोई जगह नहीं है।’’ इससे पहले, एफबीआई, न्याय विभाग, गृह सुरक्षा विभाग और अमेरिकी गुप्तचर सेवा के अधिकारियों ने उन्हें विस्फोटक उपकरणों की बरामदगी के मामले में जानकारी दी।
ट्रंप ने कहा कि यह कृत्य ‘‘घिनौना’’ है। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन यह पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि किसने इन उपकरणों को भेजा। उन्होंने कहा कि इस मामले की बड़े स्तर पर संघीय जांच जारी है। उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह हमने जो देखा, उससे काफी गुस्सा, निराश, नाखुश हैं और हम इसकी तह तक जाएंगे।’’
अन्य न्यूज़