ट्रंप की प्रचार मुहिम ने डिजिटल माध्यम के जरिए दो करोड़ डॉलर चंदा एकत्र किया

trump

ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान ने एक बयान में बताया कि ट्रम्प और ‘ट्रम्प विक्ट्री फायनेंस कमेटी’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष किम्बरली गुइफोयले ने डिजिटल माध्यम से निधि एकत्र करने का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया, जिसमें तीन लाख के अधिक लोगों ने चंदा दिया।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की खातिर डिजिटल माध्यम से धन जुटाने के लिए आयोजित अपने पहले कार्यक्रम में दो करोड़ डॉलर चंदा एकत्र किया। ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान ने एक बयान में बताया कि ट्रम्प और ‘ट्रम्प विक्ट्री फायनेंस कमेटी’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष किम्बरली गुइफोयले ने डिजिटल माध्यम से निधि एकत्र करने का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया, जिसमें तीन लाख के अधिक लोगों ने चंदा दिया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा- भारत और चीन के बीच स्थिति की अमेरिका करीब से कर रहा निगरानी

गुइफोयले ने बयान में कहा, ‘‘ ट्रम्प विक्ट्री को मिली इतनी बड़ी राशि यह साबित करती है कि अमेरिका के लोग और चार साल तक राष्ट्रपति ट्रम्प का मजबूत नेतृत्व चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस दौड़ में सफलता का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना जोश है और राष्ट्रपति ट्रम्प के सहयोगियों के जोश के आगे कोई नहीं टिक सकता।’’ राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प के सामने डेमोक्रेटिक के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन की चुनौती होगी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर बाइडेन चंदा एकत्र करने के लिए कई डिजिटल कार्यक्रम कर चुके हैं, लेकिन ट्रम्प ने इस प्रकार का डिजिटल कार्यक्रम पहली बार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़