किम जोंग-उन DMZ में डोनाल्ड ट्रम्प से करेंगे मुलाकात: दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 30 2019 12:00PM
मून ने डीएमजेड का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेता शांति के लिए पनमुनजोम में एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे।
सियोल। दक्षिण केारिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बताया कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन कोरियाई प्रायद्वीप को विभाजित करने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे।
#BREAKING North Korea's Kim will meet Trump at DMZ: S. Korea's Moon pic.twitter.com/90ySXYVgTx
— AFP news agency (@AFP) June 30, 2019
मून ने डीएमजेड का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेता शांति के लिए पनमुनजोम में एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़