अपनी नई किताब से जुड़े कार्यक्रम में ट्रंप जूनियर को झेलनी पड़ी नाराजगी

trump-jr-suffered-for-resentment-in-a-program-related-to-his-new-book
[email protected] । Nov 11 2019 6:41PM

ट्रंप यूसीएलए में अपनी नई किताब ‘‘ट्रिगर्ड: हाउद द लेफ्ट थ्राइव्स ऑन हेट एंड वान्ट्स टू साइलेंस यूएस।’’ अखबार ने अपनी खबर में कहा कि ट्रंप जूनियर जब एक हॉल में पहुंचे तो वहां अमेरिका, अमेरिका के नारे गूंज रहे थे।

लास एंजिलिस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को उदारवादियों और वाक स्वतंत्रता को लेकर अपनी नई किताब पर बातचीत के लिये एक विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उस वक्त दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी जब एक दर्शक इस बात को लेकर उनसे बहस करने लगे कि वह सवालों का जवाब क्यों नहीं देंगे। गार्जियन अखबार ने यह खबर दी।

इसे भी पढ़ें: यूएन में राजदूत रहीं निकी हेली का खुलासा, कहा- शीर्ष अधिकारी करते थे ट्रंप का विरोध

गार्जियन की खबर के मुताबिक लास एंजिलिस स्थित कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय (यूसीएलए) में आयोजित कार्यक्रम में शामिल करीब 450 लोगों ने उस वक्त नाराजगी जताई कि ट्रंप जूनियर और उनकी महिला मित्र किंबरली गुयलफोयले ने समय की कमी के चलते सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

ट्रंप यूसीएलए में अपनी नई किताब ‘‘ट्रिगर्ड: हाउद द लेफ्ट थ्राइव्स ऑन हेट एंड वान्ट्स टू साइलेंस यूएस।’’ अखबार ने अपनी खबर में कहा कि ट्रंप जूनियर जब एक हॉल में पहुंचे तो वहां अमेरिका, अमेरिका के नारे गूंज रहे थे। थोड़ी देर बाद जब दर्शकों को बताया गया कि वह सवाल नहीं लेंगे तो नाराज दर्शकों ने सवाल जवाब के लिये ‘‘क्यू एंड ए’’ के नारे लगाने शुरू कर दिये।

इसे भी पढ़ें: रूसी रक्षा प्रणाली खरीदने पर तुर्की से बेहद खफा अमेरिका, ट्रंप करेंगे बात

गार्जियन ने कहा कि ट्रंप जूनियर ने दर्शकों को बताया कि दर्शकों से सवाल लेने में वामपंथी सोशल मीडिया बाद में उनके जवाब को तोड़-मरोड़कर पेश कर सकता है। गार्जियन के मुताबिक, गुयलफोयले ने दर्शकों से कहा कि उनका व्यवहार रूखा है। इसके बाद ट्रंप जूनियर और वो स्टेज से चले गए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़