ट्रंप ने आसियान नेताओं को अमेरिका में विशेष सम्मेलन पर आमंत्रित किया
[email protected] । Nov 4 2019 3:09PM
दस देशों के इस मंच की बैठक में आमतौर में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री शिरकत करते हैं। लेकिन ट्रंप ने इसमें ब्रायन को भेजा जो ट्रंप कैबिनेट के सदस्य तक नहीं हैं।
नॉन्थाबुरी (थाईलैंड)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आसियान नेताओं को अगले साल की शुरुआत में एक ‘विशेष सम्मेलन’ में शामिल होने का न्योता दिया है। रॉबर्ट ओ ब्राएन ने ट्रंप की ओर से एक पत्र सोमवार को अमेरिका-आसियान बैठक में पढ़ कर सुनाया। ट्रंप आसियान बैठक में खुद नहीं गए थे, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ओ ब्राएन को इस बैठक में भेजा था।
इसे भी पढ़ें: पेरिस जलवायु समझौते से अलग हो सकता है अमेरिका, उठाएंगे सख्त कदम
दस देशों के इस मंच की बैठक में आमतौर में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री शिरकत करते हैं। लेकिन ट्रंप ने इसमें ब्रायन को भेजा जो ट्रंप कैबिनेट के सदस्य तक नहीं हैं। 10 आसियान देशों में से सात देशों ने इसमें अपने विदेश मंत्रियों को भेजा था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़